बागेश्वर : प्रवक्ता संवर्ग की मुख्य परीक्षा ​हरिद्वार में कराये जाने पर युकां ने जताई आपत्ति, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर प्रवक्ता संवर्ग की मुख्य परीक्षा हरिद्वार में किए जाने पर युकां ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्याकर्ताओं ने इसके विरोध में…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

प्रवक्ता संवर्ग की मुख्य परीक्षा हरिद्वार में किए जाने पर युकां ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्याकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्मय से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने जिले वार परीक्षा कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अभी प्रदेश में कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में एक ही जिले में परीक्षा कराना ठीक नहीं है।

जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को तहसील में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रवक्ता संवर्ग की मुख्य परीक्षा विषयवार सात से दस अक्टूबर तक हरिद्वार में प्रस्तावित हैं, जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में एक ही जिले में पूरे प्रदेश के युवाओं को परीक्षा के लिए बुलाना ठीक नहीं है। सरकार से यह गैर जिम्मेदाराना निर्णय लिया है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने जिलेवार परीक्षा कराने तथा कोविड के नियमों का पालन करने की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय, ईश्वर चंद्र पांडेय, कविंद्र कोरंगा, रिजवान खान, दर्शन जोशी, मोहम्मद वसीम, जगत नेगी, रोहित, सोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *