EducationNainitalUttarakhand
हल्द्वानी के मेधावी : धीरज नेगी ने किया विज्डम स्कूल टॉप, तन्मय दूसरे और मानवेंद्र तीसरे स्थान पर रहे
हल्द्वानी । यहां के विज्डम पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा सम्मानजक अंकों के साथ उत्तीर्ण की। धीरज नेगी ने 91.2 अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। तन्मय सुयाल ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया और मानवेंद्र बजवाल ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र सिंह पोखरिया व प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल व समस्त विद्यालय परिवार ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।