HomeAccidentउत्तराखंड : बाइक समेत खाई में गिरा युवक, दूसरे दिन मिला शव

उत्तराखंड : बाइक समेत खाई में गिरा युवक, दूसरे दिन मिला शव

बेरीनाग | पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र में चौबाटी मार्ग पर बाइक समेत खाई में गिरे युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। जिसे एसडीआरएफ ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, बीती रोज यानी 5 अप्रैल को डीडीहाट कोतवाली में बाइक हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि एक युवक अपनी बाइक से घोरपट्टा से घर लौट रहा था, जो अपनी पीठ पर पैराग्लाइडिंग से संबंधित एक भारी बैग बांधा हुआ था। जैसे ही वो चौबाटी मार्ग पर मऊपानी मोड़ के पास पहुंचा, वैसे ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, यह सूचना मिलते ही डीडीहाट थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर यूनिट डीडीहाट और डीडीहाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

वहीं, रेस्क्यू टीम गहरी खाई में उतरी और खोजबीन शुरू की, लेकिन रात होने के कारण बाइक चालक का पता नहीं लग पाया। आज सुबह एसडीआरएफ, डीडीहाट फायर यूनिट और डीडीहाट पुलिस टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां गहरी खाई में बाइक सवार युवक खिलेश भट्ट पुत्र जगदीश चंद्र (उम्र 26 वर्ष), निवासी- खितौला मझेड़ा, चौबाटी, डीडीहाट का शव बरामद हुआ। जिसके बाद शव को सड़क पर लाया गया। फिर परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड : यहां जली हुई कार में मिला महिला का कंकाल, इलाके में सनसनी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments