अल्मोड़ा : आईटीआई कार्मिक कुलदीप की संदिग्ध मौत, सड़क पर मिले मृत

अल्मोड़ा | यहां आईटीआई में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्यालीधार के…

अल्मोड़ा : आईटीआई कार्मिक कुलदीप की संदिग्ध मौत, सड़क पर मिले मृत

अल्मोड़ा | यहां आईटीआई में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्यालीधार के पास आईटीआई में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय कुलदीप सिंह बंगारी पुत्र विरेंद्र सिंह स्यालीधार स्थित वेयर हाउस के पास बेहोशी की हालत में मिले। पास ही उसकी बाइक भी खड़ी थी। स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


कलदीप सिंह बंगारी के दो नाबालिग बच्चे हैं। मौत की वजह का फिलहाल स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है। इधर थाना प्रभारी अरुण कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

ज्ञात रहे कि कुलदीप सिंह काफी हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी समाज में अच्छी छवि थी। उनकी मौत की सूचना से हर कोई स्तब्ध है। कुलदीप मूल रूप से देघाट स्याल्दे के रहने वाले थे। वर्तमान में वह अल्मोड़ा नगर के विवेकानंदपुरी वार्ड में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे।

हल्द्वानी की शैली शरण यूपी में बनेंगी जज – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *