लोक संस्कृति बचाने में अल्मोड़ा सदैव आगे—धामी

— ऐतिहासिक मल्ला महल में रात बिखरी सांस्कृतिक छटा— मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सांस्कृतिक संध्या आयोजित— तहसील वापसी पर सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा सीएनई…

— ऐतिहासिक मल्ला महल में रात बिखरी सांस्कृतिक छटा
— मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सांस्कृतिक संध्या आयोजित
— तहसील वापसी पर सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आजीविका महोत्सव के तहत शनिवार की शाम यहां ऐतिहासिक मल्ला महल में सांस्कृतिक छटा बिखरी। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अल्मोड़ा ने हमेशा ने लोक संस्कृति के संरक्षण का काम किया है।

मल्ला महल में आजीविका महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में लोक संस्कृति की असली झलक देखने को मिलती है। अल्मोड़ा जिले में हमेशा से लोक संस्कृति के संरक्षण का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने का कार्य चल रहा है और केन्द्र सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार मानसखण्ड कारिडोर मिशन पर कार्य कर रही है। जिसके तहत पौराणिक मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों का संरक्षण कर इन्हें आपस में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोक संस्कृति के संरक्षण एवं लोक विधाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प के साथ पलायान को रोकना होगा।

मुख्यमंत्री ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि फैशन शो में जिन परिधानों की प्रस्तुति दी गयी, उन परिधानों के आगे मल्टीनेशनल कम्पनियां भी फीकी हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न संस्थानों के स्थानीय उत्पादों को राज्य सरकार एक मंच उपलब्ध करायेगी। जिससे इन उत्पादों को देश के साथ ही विदेशों में पहचान मिल सके। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाधिकारी वन्दना ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अन्य मंचासीन अतिथियों को जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी लोक कलाकारों, श्रीनगर से आयी पाण्डावास टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। इन रंगारंग प्रस्तुतियों का मुख्यमंत्री धामी के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कुन्दन लटवाल, जिलाधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह सहित कई लोगों ने लुत्फ उठाया।
बालिका को 10 हजार दिए

सांस्कृतिक संध्या के दौरान एक नन्ही दृष्टिबाधित बालिका नेहा के कर्णप्रिय लोकगीत गाया और उसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने इस बालिका को 10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की।
विभिन्न लोगों से मिले सीएम

अल्मोड़ा: जनपद के दो दिनी भ्रमण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आजीविका महोत्सव कार्यक्रम के बाद “मुख्य सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक लोगों से जन संवाद भी किया। जन संवाद में महिला कृषक समूहों के सदस्य, खेल से जुड़े युवा, नव उद्यमी, कृषक, सामान्य जनमानस से जुड़े लोगों से मिले। इस दौरान कुल 29 आवेदन पत्र/सुझाव प्राप्त हुए। जिसमें 11 सार्वजनिक व 18 व्यक्तिगत आवेदन थे। उन्होंने व्यक्तिगत आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये और शासन स्तर के आवेदनों को तत्काल शासन में प्रेषित करने को कहा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग 03 व्हील चेयर दिव्यांगजनों को वितरित की। मुख्यमंत्री ने वन पंचायतों को वन विभाग की लीसा रायल्टी के डमी चैक वितरित किये। सीएम ने लोन मेले का उद्घाटन किया। मेले में 21.83 करोड़ रुपये के डमी चैकों का वितरण लाभार्थियों को किया।

हवालबाग से शनिवार शाम मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों, व्यापार मण्डल व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों, बार एसोशिएसन के पदाधिकारियों से भेंटवार्ता की। प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद व सुझाव प्राप्त किये। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनहित को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं एवं जनभावनाओं को ध्यान में रखकर उनकी सरकार में फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समाधान जिस स्तर का हो, उसी स्तर पर निस्तारित हो जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिटी ऑडिटोरियम की स्वीकृति प्रदान की जाएगी और मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला अल्मोड़ा का पुनर्निर्माण होगा तथा अल्मोड़ा में प्रस्तावित टनल निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की जाएगी। व्यापार मंडल की ओर से तहसील वापसी का मुद्दा उठाया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *