Almora News: 77वीं UK बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने अल्मोड़ा में जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख, रैली ने किया जागरूक और नुक्कड़ नाटकों ने भरी सोच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा की 77वीं UK बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में चार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा की 77वीं UK बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में चार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर और रैली निकालकर पर्यावरण के प्रति अलख जगाई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया।

बटालियन के एएनओ कैप्टन (डॉ.) देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना बाजार, लाला बाजार, मिलन चौक आदि जगहों पर कैडेटों ने चार नुक्कड़ नाटक दिखाकर जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा बटालियन के एएनओ कैप्टन (डॉ) देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कैडेटों ने प्रेरक नारे लगाकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से अलेक्जेंडर गेट, थाना बाजार, कारखाना बाजार, खजांची मोहल्ला, लोहे का शेर, चौक बाजार, मिलन चौक होते हुए माल रोड में पर्यावरण बचाओ रैली निकाली। जिसको कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रशासनिक भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर 77वीं यूके एनसीसी बटालियन के सैकड़ों कैडेट्स, अंडर ऑफिसर, सीनियर अंडर अफसर आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *