सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सात समंदर पार से भारत में घुसे कोरोना एक शहर से दूसरे शहर पैर पसारते चला गया और इसने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बाद में कोरोना के पंजे देवभूमि उत्तराखंड के शहरों में पड़े और अब देवभूमि के गांव—गांव कोरोना आतंक फैला रहा है। कुछ दिनों पूर्व तक सीमित संख्या में गांवों से कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे थे, लेकिन अब चिंताजनक ये है कि गांवों में भी ग्राफ बढ़ते जा रहा है।
अल्मोड़ा जिलेे का उदाहरण लें, तो कुछ समय से हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। भले संख्या सीमित थी, लेकिन अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत एक गांव में 70 ग्रामीणों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। इनमें पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूर भी बताए गए हैं।धौलादेवी से स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार दोपहर संबंधित गांव को रवाना हो गई है।
सावधान : सामने आ रहा कोरोना के री-इंफेक्शन का खतरा, देश—दुनिया में उजागर हुए कई मामले
जो संक्रमित पाए गए लोगों को आइसोलेट करने की कार्रवाई करेगी।एक साथ एक गांव में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आना चिंता बढ़ाने वाला ही है। इस गांव में गत दिनों आशंका पर करीब ढाई सौ लोगों के सैंपल लिये गए थे, उसी में बुधवार रात 70 केस डिटेक्ट हुए हैं।
खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए Click Now
इनमें ग्राम प्रधान भी शामिल हैं। चंद रोज पहले ही अल्मोड़ा जिलांतर्गत ताकुला ब्लाक के ग्राम कोट्यूड़ा में 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि कोरोना अब गांवों में मजबूती से पैर जमा रहा है। यह सावधान व सचेत करने वाली स्थिति है।
ये भी पढ़ें
हल्द्वानी बार के पूर्व सचिव दिनेश मेहता का कोरोना से निधन, वकीलों में शोक लहर
कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यान्की और एसटीएच के प्राचार्य डा. भैंसोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव