सावधान : सामने आ रहा कोरोना के री-इंफेक्शन का खतरा, देश—दुनिया में उजागर हुए कई मामले !

कोविड—19 ने भारत सहित पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। इस बीच कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आने लगी हैं। जहां आज…

कोविड—19 ने भारत सहित पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। इस बीच कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आने लगी हैं। जहां आज की तारीख तक कारोना संक्रमण के लिए कोई वैक्सीन नही बन पायी है, वहीं अब देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना से ठीक हुए मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की सूचनाएं आ रही हैं, जिसने अंदरखाने सरकार और स्वास्थ्य महकमे को चौंका दिया है।
दरअसल, किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में आने के बाद ठीक होना और महीनों बाद फिर से उसी बीमारी की चपेट में आने को री-इंफेक्शन कहा जाता है। कोरोना वायरस के मामले में अब यह री-इंफेक्शन सामने आने लगा है। भारत में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच ताजा मामले में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले मुंबई के चार हेल्थ वर्कर्स को दोबारा कोविड-19 का री-इंफेक्शन हुआ है। ‘दि लैंसेट’ की मेडिकल जर्नल वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, चारों लोग पिछली बार की तुलना में कोविड-19 के संक्रमण से ज्यादा गंभीर स्थिति में हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चारों री-इंफेक्टेड मरीजों में से तीन डॉक्टर्स बीएमसी के नायर हॉस्पिटल से हैं और एक हेल्थ केयर वर्कर हिंदुजा अस्पताल से है।
नायर हॉस्पिटल की डॉ. जयंती शास्त्री और आईसीजीईबी की डॉ. सुजाता सुनील ने बताया कि चारों हेल्थकेयर वर्कर्स दूसरी बार संक्रमित हुए थे। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में चारों में ज्यादा गंभीर लक्षण थे और उनकी हालत भी नाजुक थी।
डॉ. सुनील ने बताया कि कोविड-19 का इंफेक्शन पहली बार बिना लक्षण या कम लक्षण वाला होता है, जबकि दूसरी बार स्थिति गंभीर होती है। इन हेल्थकेयर वर्कर्स को भी गंभीर हालत के चलते दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि दूसरी बार संक्रमित हुए चारों हेल्थ वर्कर्स को ‘लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट’ में सांस से जुड़ी तकलीफ नहीं हुई। शायद उनकी कम उम्र होने की वजह से ऐसा ना हुआ हो। विशेषज्ञों ने फिलहाल लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया में दोबारा से संक्रमण के अभी कुछ ही मामले सामने आए हैं। ऐसे में इसके और गंभीर होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *