AlmoraHealthUttarakhand
Almora : उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपनाएं स्वस्थ जीवन शैली, करें योगाभ्यास

📌 होमगार्ड्स कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यक्रम
👉 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स कार्यालय अल्मोड़ा में योगाभ्यास से संबंधित कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

पूर्वी पोखरखाली, जेल रोड स्थित कार्यालय में हुए कार्यक्रम में तमाम प्रतिभागियों ने विभिन्न योग आसन किए। प्रशिक्षकों द्वारा स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अत्यंत महत्व है।
इस अवसर पर कमांडेंट होमगार्डस नितिन ककेरवाल, जिला कमांडेंट सहायक विरेंद्र सैनी, पीसीपी सुमन बिष्ट, पीसी बलवंत, पीसी पूरन सिंह एवं होमगार्ड्स जवानों द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं कमांडेंट द्वारा योग के बारे में जानकारी देने के साथ ही जागरूक किया गया।