- कड़ी मशक्कत के बाद आया काबू, सुरक्षित रेस्क्यू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कसारदेवी के निकटवर्ती गांव घनेली में एक दुकान के भीतर अचानक नाग घुस आने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस नाग का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसारदेवी के निकटवर्ती गांव घनेली के ऊपर स्थानीय निवासी बद्री प्रसाद भट्ट की चाय—पानी की दुकान है। वह यहां अपनी पत्नी के साथ बैठते हैं। आज शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे जब दुकान पर बैठे ग्राहकों के लिए चाय—नाश्ता तैयार रहे थे। तभी अचानक उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। तभी उनकी नजर उनकी दुकान के भीतर घुसे एक विशाल सांप नाग पर पड़ी। जिसे देख उनके होश फख्ता हो गये। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
धामी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस, जीओ जारी
काफी मशक्कत के बाद भी जब सांप दुकान से बाहर नहीं निकला तो वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर वन दरोगा भुवन लाल व श्रमिक ललित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस नाग को पकड़ने में काफी समय लग गया, क्योंकि यह सांप बार—बार दुकान के भीतरी कोनों में छुप जा रहा था। आखिरकार शाम करीब 4 बजे इस नाक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिसके बाद इस सांप को मानव आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया।
अल्मोड़ा : खुलासा, जली में हुई कार में मृत मिले युवक की हुई पहचान /CNE