Video : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे आंशिक रूप से खुला, रूट डायवर्जन जारी

👉 बीती रात से लगातार चल रहा मलबा हटाने का काम ✒️ जाम में फंसे वाहनों को निकाला, जारी है रूट डायवर्जन ✔️ मौके से…

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे आंशिक रूप से खुला

👉 बीती रात से लगातार चल रहा मलबा हटाने का काम

✒️ जाम में फंसे वाहनों को निकाला, जारी है रूट डायवर्जन

✔️ मौके से सीएनई संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट। यहां अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में करतियागाड़ पुल के पास मलबा आने से मार्ग अब भी बाधित है। बीती रात से निर्माण कंपनी द्वारा लगातार मार्ग को भारी मशीनों की मदद से खोलने के प्रयास जारी हैं। इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा यहां फंसे कुछ वाहनों को पास करवाया। हालांकि आंशिक रूप से मार्ग खोला गया, लेकिन रूट डायवर्जन अब भी जारी है।

उल्लेखनीय है कि गत रात्रि लगभग 10 बजे NH 109 भवाली-अल्मोड़ा मार्ग के मध्य क्वारब चौकी से लगभग 2 किमी खैरना की ओर करतियागाड़ पुल के पास मुख्य मार्ग में भारी मलवा और भारी-भारी बोल्डर आ गए। जिस कारण यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया।

सूचना मिलने पर खैरना पुलिस व निर्माण कंपनी के लोग ग​त देर रात ही वहां पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पोकलैंड व जेसीबी की मदद से मार्ग को खोलने का कार्य प्रगति पर है। सीएनई संवाददाता ने बताया कि भारी बारिश के चलते पहाड़ से बोल्डर गिरने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।

एनएच के अपर सहायक अभियंता विनोद कुमार का कहना है कि रूट अभी पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता है। चूंकि यहां काफी काम अभी बाकी है। मौके पर उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली पारितोष वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, निर्माण कंपनी के तय्यब खान, अरविंद गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक गौरव रावत, धनंजय असवाल व कई तहसील कर्मचारी तथा क्वारब पुलिस के जवान मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

पिथौरागढ़ : लगातार बढ़ रहा काली नदी का जल स्तर, जारी हुई चेतावनी

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *