Bageshwar Braking: लंबे समय बाद नसीब नहीं हुई सड़क व पुल, खफा नागरिक लोनिवि दफ्तर में धमके और धरना देकर निकाला गुबार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां मंडलसेरा में पुल और सड़क की मांग को लेकर नागरिक लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में धमक गए और वहां धरने पर…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां मंडलसेरा में पुल और सड़क की मांग को लेकर नागरिक लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में धमक गए और वहां धरने पर बैठ गए। सीनियर सीटिजन ने मांगों को जायज ठहराते हुए धरने में बैठ समर्थन दिया। आंदोलनकारियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धमकी दी कि यदि नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

मण्डलसेरा विवेकानंद स्कूल से सरयू नदी की ओर सड़क निर्माण की मांग की लेकर ग्रामीणों का लोनिवि परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी है। आज ग्रामीणों के आंदोलन को नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सीनियर सीटिजन दलीप सिंह खेतवाल, प्रमोद मेहता, रणजीत सिंह बोरा, इंद्र सिंह परिहार ने कहा कि शासन प्रशासन ग्रामीणों की सड़क निर्माण की जायज मांग को लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास कार्यों को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि मंडलसेरा नगर पालिका परिषद का सबसे बड़ा वार्ड है। जनसंख्या के लिहाज से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। सड़क और पुल की मांग को लेकर लंबे समय से नागरिक आंदोलित हैं। उनके साथ छल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीनियर सीटिजन ने आंदोलन को समर्थन दिया है। इस दौरान दीपक खेतवाल, दीपक रौतेला, चंदन सिंह नगरकोटी, मोहन राम आगरी, प्रमोद सिंह मेहता, हरीश सिंह देवली, भवानी राम आगरी, रमेश पांडे कृषक, उच्छप सिंह देवली, विजय परिहार, कैलाश जोशी, प्रताप सिंह भंडारी, राजेंद्र रौतेला, गणेश रौतेला, भुवन चौबे, सुरेंद्र सिंह, नैन सिंह खेतवाल, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *