सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिले की धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत भनोली मोटरमार्ग पर पपोली के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को निकालकर आनन-फानन में धौलादेवी अस्पताल भेजा गया।
कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा आज सुबह करीब 10 बजे का बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह भनोली तहसील के तड़कोट गांव निवासी चालक पंकज सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह कार संख्या यूके 01 सीए 7601 को लेकर काफलीखान के लिए रवाना हुआ।
इस कार में तडक़ोट गांव के ही गोपाल सिंह गैड़ा की पुत्री किरन व नौ वर्षीय पुत्र नंदन उर्फ नंदू भी बैठा था। इसी बीच भनोली रोड पर स्थित पपोली के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान भनोली गणेश बिष्ट मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसओ गोविंद सिंह मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला।
गंभीर चोटों के कारण चालक पंकज ने दम तोड़ दिया। घायल किरन व नंदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।