Uttarakhand : हरदा की स्याही में तेजाब मिलाकर पोस्ट से राजनीति में हलचल, आखिर कौन कर रहा साज़िश

देहरादून। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया के माध्यम…

देहरादून। राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया के माध्यम से एक के बाद एक बयान जारी कर बड़े खुलासे कर रहे हैं। गुरुवार को डाली गई हरीश रावत की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने राजनीति में खलबली मचा दी है। उन्होंने सूत्रों के हवाले से परिवर्तन यात्रा में किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Breaking : यहां गांव में फटी जमीन, घरों में पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें, दहशत में ग्रामीण

हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “अभी-अभी मुझे दो सूत्रों से सूचना मिली है, जो चिंताजनक है। #राजनीति में प्रतिद्वंदिता हो, स्वस्थ प्रतिद्वंदिता हो, वैचारिक प्रतिद्वंदिता हो, कर्म करने की प्रतिद्वंदिता हो, मगर यदि आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदी के ऊपर छात्रों को उकसा करके या कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही में तेजाब मिलाकर #कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में किसी एक व्यक्ति को चिन्हित करके फेंकना चाहेंगे तो ये #उत्तराखंड की राजनीति के लिए कलंक पूर्ण अध्याय होगा और यदि ऐसा होता है तो उस राजनैतिक दल का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन राजनैतिक दल है! तो इसलिए सूचना मिलते ही मैं इसको सभी जिसमें प्रशासनिक एजेंसीज भी सम्मिलित हैं, पुलिस भी सम्मिलित है और राजनैतिक दल भी सम्मिलित हैं, उनके साथ साझा कर रहा हूंँ। मेरी, #माँ_पूर्णागिरि से प्रार्थना है कि ऐसा न हो, यह एक केवल आशंका मात्र हो और उसके आधार पर यह सूचना मुझ तक पहुंची हो, मगर यदि ऐसा कोई प्रयास होता है तो यह उत्तराखंड की राजनीति का बड़ा ही दुखद अध्याय होगा, एक बड़ा ही निंदनीय प्रयास होगा”।

2022 में धूम मचाने आ रही है गदर 2, जानें फिल्म में कौन रहेंगे मुख्य किरदार

Uttarakhand Breaking : मनोहर कांत ध्यानी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *