HomeUttarakhandAlmoraAlmora Big Breaking: आखिर हत्थे चढ़ गया आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी,...

Almora Big Breaking: आखिर हत्थे चढ़ गया आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी, यहां गिरफ्तार हुआ भाष्कर पांडे

— 2017 के विस चुनाव में कई जगह फैलाई थी दहशत
— दो साथी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वर्ष 2017 के चुनाव में विभिन्न जगहों माओवाद के पोस्टर चस्पा कर दहशत फैलाने वाला उत्तराखंड का आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी भाष्कर पांडे पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना प्रभारियों तथा एसओजी को माओवाद संगठन से जुड़े वांछित ईनामी आरोपी भाष्कर पांडे की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम लगातार सुरागरसी/पतारसी में जुटी रही। यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस कुमाऊं एसटीएफ की गोपनीय सूचना पर त्वरित कार्यवाही शुरू हुई। जिसके तहत एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने अपनी टीम के साथ गोपनीय सूचना के आधार पर पेटशाल पहुंची। टीम ने माओवाद से जुड़े इनामी आरोपी भाष्कर पांडे उर्फ भुवन पांडे उर्फ तरुण पांडे उर्फ मनीष पांडे (36 वर्ष) पुत्र शिवानंद पांडे निवासी ग्राम भगरतोला, जागेश्वर, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा को ग्राम पेटशाल में हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज के पास पैदल रास्ते पर दबोच लिया।

Uttarakhand : यहां बोरे में बंधा मिला महिला का शव, मचा हडकंप

लंबे समय से माओवाद संगठन से जुड़े भाष्कर पांडे उत्तराखण्ड में माओवाद की जड़ें जमाने की कोशिश में जुटा था। भाष्कर पांडे व उसके 02 साथियों के विरूद्ध वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, सरकार के विरूद्ध जन युद्ध खड़ा करने तथा दीवारों व सार्वजनिक स्थानों पर सरकार व चुनाव विरोधी पोस्टर चिपकाने का आरोप भी था। इन्हीं आरोपों के चलते उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर, थाना द्वाराहाट, राजस्व क्षेत्र पल्यों तहसील अल्मोड़ा तथा जनपद नैनीताल के तहसील धारी में मुकदमा दर्ज था। News WhatsApp Group Join Click Now

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां हॉस्टल रूम में डॉक्टर की संदिग्ध हालातों में मौत

लंबे समय से माओवाद संगठन से जुड़े भाष्कर पांडे उत्तराखण्ड में माओवाद की जड़ें जमाने की कोशिश में जुटा था। भाष्कर पांडे व उसके 02 साथियों के विरूद्ध वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, सरकार के विरूद्ध जन युद्ध खड़ा करने तथा दीवारों व सार्वजनिक स्थानों पर सरकार व चुनाव विरोधी पोस्टर चिपकाने का आरोप भी था। इन्हीं आरोपों के चलते उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर, थाना द्वाराहाट, राजस्व क्षेत्र पल्यों तहसील अल्मोड़ा तथा जनपद नैनीताल के तहसील धारी में मुकदमा दर्ज था।

पूर्व में उसके दो साथी देवेन्द्र चम्याल एवं भगवती भोज को पुलिस ने चोरगलिया हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया था। अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भाष्कर पांडे वांछित घोषित था और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

हल्द्वानी : बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमा की आत्महत्या बनी पहेली, शोक की लहर

गिरफ्तारी टीम में एसओजी अल्मोड़ा के प्रभारी नीरज भाकुनी, कांस्टेबिल दिनेश नगरकोटी, संदीप सिंह, राजेश भट्ट, दीपक खनका, मोहन बोरा,
एसटीएफ की ओर से निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, कांस्टेबिल किशोर कुमार, महेंद्र गिरी, प्रमोद रौतेला, मनमोहन सिंह व नवीन कुमार आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments