खुलासा: उत्तराखंड में माओवाद की जड़ें जमाने का ताना—बाना बुन रहा था एरिया कमांडर, गिरफ्तारी के साथ कटी आखिरी जड़

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस के हत्थे चढ़ा भाष्कर पांडे को उत्तराखंड का आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी माना गया है। जो खीम सिंह बोरा की गिरफ्तारी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस के हत्थे चढ़ा भाष्कर पांडे को उत्तराखंड का आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी माना गया है। जो खीम सिंह बोरा की गिरफ्तारी के बाद माओवादी संगठन का उत्तराखंड में एरिया कमांडर का जिम्मा संभाले था और उत्तराखंड में माओवाद की जड़ें जमाने के लिए ताना—बाना बुन रहा था।

गिरफ्तार के बाद भाष्कर पांडे ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2006 से माओवादी संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ा है। संगठन में उत्तराखंड के जोनल कमेटी का सचिव खीम सिंह बोरा था। भाष्कर पांडे के साथ देवेंद्र सिंह चम्याल भगवती भोज भी सक्रिय सदस्य थे। संगठन ने उक्त चारों को जनांदोलन करने तथा उत्तराखंड राज्य के विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए निर्देशित किया गया था। News WhatsApp Group Join Click Now

Uttarakhand Breaking: आखिर हत्थे चढ़ गया आखिरी मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी, यहां गिरफ्तार हुआ भाष्कर पांडे

सामने आई कहानी के मुताबिक चारों लोग संबंधित क्षेत्र में अपने कार्य को अंजाम देने से पहले एकांत जंगल में मीटिंग कर कार्ययोजना बनाते थे, तत्पश्चात योजना के मुताबिक चिन्हित स्थानों पर माओवादी विचारधारा से संबंधित पंपलेट पोस्टर चिपकाते थे तथा इनके द्वारा ही वर्ष 2017 में सोमेश्वर तथा द्वाराहाट के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के विरूद्ध जन युद्ध खड़ा करने के उद्देश्य से दीवारों, सार्वजनिक स्थानों में, सरकार व चुनाव विरोधी पोस्टर पोस्टर चिपकाने का काम किया गया। यह भी बताया कि संगठन का उत्तराखंड का एरिया कमांडर खीम सिंह बोरा की गिरफ्तारी के बाद यह पद भाष्कर पांडे संभाले हुए था।

Uttarakhand : यहां बोरे में बंधा मिला महिला का शव, मचा हडकंप

भाष्कर पांडे उत्तराखंड में माओवाद की जड़ों को फिर मजबूत करने पर तुला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया और इसकी गिरफ्तारी के साथ ही अल्मोड़ा पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से माओवाद की आखिरी जड़ भी काट डाली। भाष्कर पांडे को उत्तराखंड का आखिरी वांटेड माओवादी माना गया है, जो पूर्व एरिया कमांडर खीम सिंह बोरा का सबसे खास माना जाता है।
आरोपी से बरामदगी

माओवादी भाष्कर पांडे के कब्जे से तलाशी में 02 पैन ड्राईव, 02 वोटर आईडी, 01 वीवो कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल फोन, आधार कार्ड, 02 किताबें तथा 32265 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां हॉस्टल रूम में डॉक्टर की संदिग्ध हालातों में मौत

टीम को मिलेगा इनाम व इनाम

मोस्ट वांटेड माओवादी को गिरफ्तार करने जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस टीम को 20,000 रुपये का इनाम और मेडल देने की घोषणा की है।

हल्द्वानी : बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमा की आत्महत्या बनी पहेली, शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *