Almora News: अल्मोड़ा में 06 विधानसभाओं की मतगणना की तैयारियां तेज

—मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं को पहनाया अमलीजामा—जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने प्रेस को दी जानकारियांसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना तिथि करीब आते…




—मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं को पहनाया अमलीजामा
—जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने प्रेस को दी जानकारियां
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना तिथि करीब आते ही जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने सोमवार को प्रेस से मुखातिब होकर तैयारियों की जानकारी दी। अल्मोड़ा में छह विधानसभाओं के मतों की गिनती होगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए तीन—तीन हालों में टेबिलें लगाई गई हैं।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जिले की छह विधानसभाओं की मतगणना 18 कक्षों में होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 03 हालों में 06—06 टेबिलें लगाई गई हैं। इनमें से दो हालों में ईवीएम और एक में पोस्टल मतों की गिनती होगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा के लिए एक आरओ टेबिल लगेगी। जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में सुबह सात बजे से मतगणना की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले आब्जर्बरों की मौजूदगी में प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं के समक्ष ईवीएम का स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। इसके बाद सुबह 08 बजे से पोस्टल वैलेट की गिनती शुरू होगी और साढ़े 08 बजे से ईवीएम की​ गिनती शुरू होगी। उन्होंने बताया कि रविवार तक 5876 सामान्य पोस्टल वैलेट पहुंच चुके हैं और इनके पहुंचने का सिलसिला जारी है। इन्हें मतगणना तिथि 10 मार्च की सुबह तक ही स्वीकार किया जाएगा। जिले की सभी विधानसभाओं से दिव्यांगों, बुजुर्गों व अन्य के 3199 डाक मतपत्र पहले ही जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों को वोटों की गिनती का बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है और रिहर्सल कराई जा रही है।

मतगणना तिथि को नेटवर्क सिस्टम में कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए बीएसएनएल व एयरटेल के 300 एमबीपीएस क्षमता की लीज लाइन ली गई है। इसके साथ ही 8 मार्च से जिले में सड़कों की कटिंग का काम रोकने के आदेश दिए गए हैं, ताकि नेटवर्क लाइनें न कटें। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्षों में मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अन्य नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काउंटिंग के लिए 206 कार्मिक लगाए गए हैं। आयोग ने सभी विधानसभाओं के लिए एक—एक प्रेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
जिलाधिकारी की प्रेसवार्ता में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अर्दसैनिक बालों के अलावा 523 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मतगणना परिसर में तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस को कर्बला व बेस तिराहा के बीच आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। लोअर माल रोड से आने वाले मतदान अभिकर्ताओं के वाहन सिमकनी मैदान तथा अपर माल व धारानौला से आने वाले अभिकर्ताओं के वाहन कर्बला में पार्क होंगे। वहीं मतगणना केंद्र का सौ मीटर का दायरा ‘नौ वैकिल जोन’ रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *