सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वाहन के टायर चुराने वाले दो चोर पुलिस ने पकड़ लिये। ये दोनों हाथरस उत्तर प्रदेश हैं। मामला सल्ट थाने का है।
मामले के मुताबिक गत दिवस थाना सल्ट अंतर्गत ग्राम डंगूला निवासी महेन्द्र सिंह रावत पुत्र अनोप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 अक्टूबर 2021 की रात सड़क किनारे खड़ी उनकी बुलेरो संख्या UK 18J-7892 की स्टैपनी मय रिम/टायर अज्ञात चोरों ने चोर ली। पुलिस टीम ने त्वरित गति से चोरी के खुलासे के लिए सुरागरसी पतारसी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों का पता लगा लिया।
पुलिस ने दोनों चोरों नागेन्द्र सिंह तोमर पुत्र केदार सिंह व कृष्णा चौधरी पुत्र लज्जन सिंह, निवासीगण बसबोई, थाना सासनी जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश को दबोच लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवनीश कुमार व तरून्नुम सईद, कांस्टेबल अजीत कुमार, विरेन्द्र कुमार व मो. मंसूर शामिल रहे।