Bageshwar News: साइबर ठगी से हड़पी 30 हजार रुपये की धनराशि खाते में लौटी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसाइबर क्राइम सैल ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के बैंक खाते में तीस हजार रुपये लौटा दी है। जिससे उसने…

साइबर क्राइम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
साइबर क्राइम सैल ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के बैंक खाते में तीस हजार रुपये लौटा दी है। जिससे उसने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़गांव निवासी महेश चंद्र लोहनी पुत्री स्व. बसतं बल्लभ लोहनी के साथ आनलाइन धोखाधड़ी हो गई थी। 23 अक्टूबर को उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पैसे प्राप्त करने के एवज में यूपीआइ पिन आदि का इस्तेमाल कराया। चालीस हजार उनके खाते से निकाल लिए। उन्होंने साइबर सैल को संपर्क किया और त्वरित कार्रवाई हुई। गेटवे, नोडल अधिकारी से पत्राचार किया और शुक्रवार को उनके खाते में 30 हजार रुपये की धनराशि वापस कर दी गई है।

एसपी ने कहा कि कस्टमर केयर नंबर प्रापत करने के लिए कभी भी गूगल या सर्च इंजन का प्रयोग नहीं करें। आफिसियल वेबसाइट, एप पर जाकर ही कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करें। अंजान व्यक्ति से भेजे गए किसी भी पेमेंट गेटवे, वॉलेट, मोबाइल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने के लिए कभी भी क्यूआर कोड स्कैन नहीं करें। यूपीआइ पिन भी नहीं डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *