Bageshwar News: निर्माण कार्य की प्रगति देखने बागनाथ मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी, गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी विनीत कुमार ने शुक्रवार को बागनाथ मंदिर का रुख किया। उन्होंने मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखी। संबंधित…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शुक्रवार को बागनाथ मंदिर का रुख किया। उन्होंने मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखी। संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखे और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

शासन ने बागनाथ मंदिर परिसर में धर्मशाला, सुंदरीकरण और काल भैरव मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 30 लाख, 76 हजार रुपये के अलावा 26.81 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की है। बागनाथ और काल भैरव मंदिर में बदियाकोट की काली पटाल और कटारमल की खदानों से निकले पत्थरों से सजावट भी की जानी है। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागनाथ धाम और काल भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य 2020 से चल रहा है। बागनाथ मंदिर में 400 साल बाद बिजोरा (छज्जा) बदला गया। वहीं काल भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है।

मंदिर में पुरातन काल से रखी मूर्तियों और शिलालेखों को सुरक्षित रखने के लिए संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर परिसर में निर्माण, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 30 लाख 76 हजार रुपये की राशि स्वीकृत थी। कार्यदायी संस्था ने मंदिर परिसर में बन रही धर्मशालाओं की छत में बदियाकोट का काला पटाल लगाने के उद्देश्य से अतिरिक्त राशि की मांग शासन से की थी। अब यह धनराशि बढ़कर 26.81 लाख हो गई है। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता मंदिर के पुरात्ताविक महत्व को बनाए रखने आदि के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था ने मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए बदियाकोट और कटारमल के पत्थर लगाने का प्रस्ताव रखा था। जिसे शासन से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने निर्माण कार्य समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल, एसडीएम हरगिरी, पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, सहायक अभियंता सुनील दताल, महेश चंद्र पंत, राजा साह गंगोला, जमन सिंह दानू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *