भिकियासैंण: ककलासौं क्षेत्र में मवेशीखोर तेंदुओं ने फैलाई दहशत

भिकियासैंण/रानीखेत। भिकियासैंण तहसील के ककलासौं क्षेत्र में आजकल मवेशीखोर तेंदुओं की सक्रियता से लोग दहशत में हैं। इस इलाके के गांवों में आये दिन तेंदुए…

भिकियासैंण/रानीखेत। भिकियासैंण तहसील के ककलासौं क्षेत्र में आजकल मवेशीखोर तेंदुओं की सक्रियता से लोग दहशत में हैं। इस इलाके के गांवों में आये दिन तेंदुए जंगलों में चरने गई बकरियों को निवाला बनाते हैं। इधर कुछ दिनों से तेंदुओं ने रापड़, तलाकोट, लछमोला, गंगोड़ा, डाभर, पाली, नौघरिया आदि गांवों में दहशत फैलाई है। रात के समय तेंदुए गांवों में आकर कुत्तों को उठा कर ले जाते हैं। रापड़ में पूर्व में कई बकरियों को निवाला बना चुके हैं। इस क्षेत्र में पलायन के कारण खेत बंजर हैं। जगह-जगह कुरी की झाड़ियां उग आई हैं। जहां वन्य जीवों के आश्रय बन गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उन्हें बकरियों का मुआवजा भी नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *