Bageshwar: बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

डीएम रीना ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किएसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।…

डीएम रीना ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी ने उन्हें स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम और लगन ही आगे ले जाने में सहायक होती है। इसलिए मेधावी अपना परिश्रम जारी रखें। एक दिन उन्हें मंजिल जरूर मिलेगी।

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्ष की मेरिट में आए विद्यार्थियों में अधिकांश बच्चे जनपद के दूरदराज गांव से हैं, इसमें एक गहरा संदेश है। कोई भी विद्यार्थी लक्ष्य को लेकर अनवरत परिश्रम और अनुशासन से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को हौसला देने के लिए आयोजित सम्मान समारोह पर विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की और कहा कि इससे विद्यार्थियों को ऊंचाई छूने में प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से 13 से 15 अगस्त तक घरों में ध्वजारोहण करने व जनपद को पॉलीथीन मुक्त करने में सहयोग की अपील की।

सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 96.60 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में 3वां स्थान प्राप्त करने वाले सुमित मेहता तथा 92.20 फीसदी के साथ प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त करने वाले गौरव सिंह रावत के साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.40 अंक प्राप्त करने वाली रवीना कोरंगा, कुमकुम चैबे 97.20, कमल टगडिया 96.40, मोनिका दफौटी 95.80, हिमांशु सिंह कोरंगा 95.80, तरन कोरंगा 95.20, अमन गिरि 94.80, अश्विनी जोशी 94.60 तथा नीरज पांडे को 94.00 फीसदी अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह तोपाल ने विद्यालय की प्रगति आंख्या रखी। इस मौके पर प्रबंधक कुंदन सिंह परिहार, व्यवस्थापक उत्तम सिंह टाकुली, जिला प्रचारक भरत कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन सहित शिक्षक, छात्र-छात्रायें व मेधावी बच्चों के परिजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *