“हैलो, मां मैं ठीक हूं, मार्च में घर आऊंगा!”

👉 04 माह से गुम बेटे का आया फोन, खुशी से झूमे परिजन 👉 धौलछीना थाना (अल्मोड़ा) की पुलिस ने तलाशा युवक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

हैलो, मां मैं ठीक हूं, मार्च में घर आऊंगा!

👉 04 माह से गुम बेटे का आया फोन, खुशी से झूमे परिजन
👉 धौलछीना थाना (अल्मोड़ा) की पुलिस ने तलाशा युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलछीना क्षेत्र के एक गांव का युवक गुम हुआ, जो महीनों तलाश के बाद नहीं मिला, तो परिजनों के चेहरों पर मायूसी छाई थी, लेकिन 04 माह बाद जब अचानक बेटे का घर में फोन आया, तो परिजनों की मायूसी बेहद खुशी में तब्दील हो गई। दरअसल, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद धौलछीना थाना पुलिस ने युवक को दिल्ली में बरामद कर लिया।

दरअसल, 29 दिसंबर, 2023 को जिले के थाना धौलछीना अंतर्गत ग्राम गिरचोला निवासी जगदीश सिंह ने थाना धौलछीना थाने में सूचना दी कि उनका पुत्र 02 सितंबर, 2023 को घर से अल्मोड़ा जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद से घर वापस नहीं लौटा। यह भी बताया कि युवक को 3 माह से अधिक समय तक तलाशा, लेकिन परिजनों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद गुमशुदगी लिखाई। गुमशुदगी के बाद से थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम गुमशुदा युवक की तलाश में जुट गई।

पुलिस टीम ने गुमशुदा की खोजबीन के लिए आवश्यक जानकारी जुटाकर दिल्ली पुलिस की मदद ली और अथक प्रयासों से गत 08 जनवरी 2024 को गुमशुदा 27 वर्षीय युवक मनोहर सिंह को दिल्ली के नरेला से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने मनोहर सिंह की उसके परिजनों के साथ मोबाइल फोन से वार्ता कराई और युवक ने अपने परिजनों को बताया कि वह दिल्ली में किसी फैक्ट्री में नौकरी करने लगा है और ठीक है। अब आगामी मार्च माह में घर आयेगा। महीनों से गुम हुए बेटे की कुशल मिलने और उससे बात करके माता-पिता तथा अन्य परिजन बेहद खुश हुए। महीनों से उनके चेहरों पर छाई मायूसी मुस्कान में तब्दील हो गई। इसके लिए परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। इस पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद व कांस्टेबल कुन्दन लाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *