Almora: सोबन​ सिंह जीना विश्वविद्यालय में वरिष्ठ शिक्षकों को नये दायित्व

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के अधीन कई वरिष्ठ शिक्षकों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से जंतु विज्ञान…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के अधीन कई वरिष्ठ शिक्षकों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इला बिष्ट को कुलसचिव पद का दायित्व सौंपा गया है, जो स्थायी कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी के मुख्यालय से बाहर रहने पर इस दायित्व का निर्वहन करेंगी।

इनके अलावा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शोध निदेशालय के निदेशक पद का दायित्व मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. मधुलता नयाल को सौंपा जा चुका है। जो कार्यभार ग्रहण कर चुकी हैं। अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. अरविंद सिंह अधिकारी को कला संकायाध्यक्ष व वरिष्ठ शिक्षक डॉ. प्रीति आर्या को हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. प्रीति आर्या को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने यह कार्यभार सौंपा। इधर उक्त दायित्व सौंपे जाने पर डॉ. मुकेश सामंत, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. राम चन्द्र मौर्य, डॉ. गीता खोलिया, प्रो. निर्मला पंत, प्रो. कौस्तुभानन्द पांडे, डॉ. ममता पंत, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. माया गोला, डॉ. बचन लाल, डॉ. प्रतिमा, डॉ. श्वेता चनियाल, डॉ. लता आर्या, डॉ. दीपक टम्टा, डॉ. आशा शैली, डॉ. ललित जोशी ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कुलपति का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *