अल्मोड़ा ब्रेकिंग: अनुशासनहीनता पर दो पुलिस कांस्टेबिल निलंबित, कोताही किसी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी—एसएसपी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने चुनाव कार्य संबंधी ड्यूटी में कर्तव्य का पालन नहीं करने और अनुशासनहीनता बरतने पर दो…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी ने चुनाव कार्य संबंधी ड्यूटी में कर्तव्य का पालन नहीं करने और अनुशासनहीनता बरतने पर दो कांस्टेबिलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इधर एसएसपी ने कहा है कि कर्तव्य पालन के प्रति किसी भी पुलिस कर्मी की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निलंबित कांस्टेबिल में पुलिस लाइन के ओमप्रकाश शामिल हैं। बताया गया है कि उनकी रानीखेत में चुनाव संबंधी ड्यूटी थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आज निलंबन की कार्यवाही की। इससे पूर्व अल्मोड़ा कोतवाली के कांस्टे​बिल मदन सिंह को गत दिनों निलंबन किया गया। जो एफएसटी टीम धौलछीना में ड्यूटी पर थे, लेकिन आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उसने शराब के नशे में रहकर अनुशासनहीनता की। इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने मामले पर कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और निर्वाचन संबंधी ड्यूटी महत्वपूर्ण व उच्चकोटि की ड्यूटी है। इसी ड्यूटी में लापरवाही के कारण उक्त दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। एसएसपी ने कहा कि चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कर्तव्य पालन के प्रति लापरवाही बरतने पर किसी भी पुलिस कर्मी को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *