Ranikhet : हरदा ने की करन माहरा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील, कहा “यही है मौका, प्रदेश को भाजपा शासन से मुक्त करने का”

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आम जनता से मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा को भारी बहुमत से विजय दिलाने…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आम जनता से मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा को भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यही समय है कि लोग प्रदेश को भाजपा के भ्रष्टा शासन से मुक्त करा सकते हैं।

गत दिवस हरीश रावत अपने गृहक्षेत्र सिरमोली, भतरौजखान पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापक जन संपर्क कर आम जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि माहरा वह व्यक्ति हैं, जिसने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान रानीखेत की जनता के हित में कार्य किये हैं। रानीखेत विधानसभा में विकास कार्यों को निरंतर गति देने के लिए करन माहरा का होना आवश्यक है। अतएव आम जनता बहुमत से उन्हें विजय दिलायें। रावत ने इस दौरान भाजपा की प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता इस बार भाजपा के चुनावी जुमलों में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो भाजपा द्वारा बंद की गई महिलाओं की उनहत्तर हजार पेंशन योजना शुरू करेंगे, महिला स्वरोजगार के सार्थक प्रयास होंगे।100 यूनिट बिजली का जनता को लाभ देंगे।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार को अगर हटाना है तो प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार कायम होनी चाहिए। हरीश रावत के काफिले का चौखटिया निकलने के बाद कांग्रेस ने भतरौजखान में रोड शो भी किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश आर्या, जिला पंचायत सदस्य दिव्या रावत, हेमन्त माहरा, यतीश रौतेला, भगवन्त सिंह नेगी, अतुल जोशी, हेमन्त बिष्ट, चन्दन बिष्ट, अमन शेख, मोहन बिष्ट, दीपक बिष्ट आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *