उत्तराखंड बोर्ड के छात्र ध्यान दें – इस बार आंतरिक मूल्यांकन के भी मिलेंगे नंबर

हल्द्वानी| उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को इस बार आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी मिलेंगे। प्रयोगात्मक विषयों के साथ थ्योरी पर आधारित विषय भी इसमें शामिल है। थ्योरी वाले विषयों में विद्यार्थियों को 20 और प्रयोगात्मक कार्यों वाले विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के 30 नंबर दिए जाएंगे। यह नंबर परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम सुधारने में लाभदायक सिद्ध होंगे।
आंतरिक मूल्यांकन में विद्यार्थी की वर्षभर की रिपोर्ट प्रोजेक्टए प्रयोगात्मक कार्य के नंबर जुड़ेंगे। इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा है। जीजीआईसी हल्द्वानी की प्रधानाचार्य देवकी आर्या ने बताया कि स्कूल में इन दिनों बोर्ड परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन चल रहा है।
इधर सीईओ केएस रावत ने बताया कि पहली बार बोर्ड परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के भी नंबर दिए जा रहे हैं। प्रयोगात्मक विषयों के साथ थ्योरी पर आधारित विषयों में भी विद्यार्थियों को नंबर दिए जाएंगे।
जल्द स्मार्ट सिटी का मूर्त रूप लेगा हल्द्वानी शहर – सीएम धामी