Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सुभाषनगर का बिजली ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग, दमकल विभाग के दस्ते ने बुझाया
हल्द्वानी। सुभाषनगर में स्थित विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर में आज दोपहर तकरीबन तेज धमाके के साथ आग लग गई। ट्रांसफार्मर फुकनें के कारण आसपास के इलाकों में बिजली चली गई। बाद में दमकल विभाग के दस्ते ने आग पर काबू पाया। इसके बाद लगभग डेढ घंटे के बाद आसपास के क्षेत्रों में व़िद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकी। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही ट्रांसफार्मर से निकलता धुआं कई फीट उपर छा गया था। इससे लोग भयभीत हो गए।