हल्दूचौड़ न्यूज: हल्दूचौड़ बाजार को सैनेटाइज किया, कल से खुलेंगी दुकानें, लेकिन इस बात को लेकर अभी भी संशय

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियो ने व्यपार मंडल अध्यक्ष भाष्कर सुयाल व अन्य लोगों के संयुक्त प्रयासों से हल्दूचौड़ बाजार क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र…

मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियो ने व्यपार मंडल अध्यक्ष भाष्कर सुयाल व अन्य लोगों के संयुक्त प्रयासों से हल्दूचौड़ बाजार क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र व हर एक दुकान एवं सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज कराया गया।
हल्दूचौड़ बाजार में साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों में स्थित साफ नहीं हो पा रही थी कि 1 सप्ताह के लिए दुकानें बंद करनी है या नहीं। विदित हो कि 2 दिन पूर्व हल्दूचौड़ व्यापार मंडल द्वारा 25 से 31 जुलाई तक दुकानें बंद करने की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई थी। इस बंदी को लेकर कई व्यपारी समर्थन में थे तो कई इसका विरोध भी कर रहे थे। आज जब हमारे संवाददाता द्वारा दोनों व्यापार मंडल के अध्यक्षों से वार्ता की गई तो काफी हद तक स्थिति साफ हो गई है। जैसा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के अध्यक्ष चंदू खोलिया ने बताया कि उन्होंने व्यापारियों की एक बैठक कर सर्वसम्मति से कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए साप्ताहिक बंदी को लेकर चर्चा की थी, परंतु उनका कहना है कि जो व्यापारी इस साप्ताहिक बंदी में समर्थन देंगे तो अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सकते हैं, अन्यथा किसी से भी जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी।
देवभूमि उद्योग व्यपार मंडल के अध्यक्ष भाष्कर सुयाल ने अपील की किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सचेत रहें और अपने कारोबार घर का पूरा ख्याल रखें । प्रशासन ने जो 2 दिन का लॉक डाउन कर रखा है, उसके विरोध में जहां पर एक दूसरा व्यापार मंडल प्रदेश जिला नगर सभी इकाइयां इसका विरोध कर रही है। कहा कि व्यापारी वर्ग पिछले 4 महीनों से वैसे ही परेशान चल रहा है और परेशान ना हो और सुरक्षा के साथ अपना कारोबार करता रहे सेनेटाइज और मास्क का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रयोग करते हुए अपना कारोबार करें और जो खबर फैलाई जा रही है की 25 से 31 तक संपूर्ण लाकडाउन रहेगा। उस पर किसी प्रकार का ध्यान ना दिया जाए और अपना कारोबार दुकान कल से अपने समय से खोलें शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना कारोबार करते रहें।
सेनेटाइज करने वालो में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र दुमका, उपप्रधान जगदीश खोलिया, शुभम भट्ट, पंकज जोशी, शुभम भट्ट, राजेश सुयाल, कमल जोशी, विनीत दुमका, गुड्डू बमेठा, गणेश भट्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *