अल्मोड़ा: कृषि शोध प्रणाली की क्षमता बढ़ायें: शर्मा, कृषि अनुसंधान संस्थान ने मनाया स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का स्थापना दिवस संस्थान के अल्मोड़ा एवं हवालबाग प्रक्षेत्र स्थित सभागार तथा संस्थान के कृषि विज्ञान केन्द्रों में धूमधाम…


अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का स्थापना दिवस संस्थान के अल्मोड़ा एवं हवालबाग प्रक्षेत्र स्थित सभागार तथा संस्थान के कृषि विज्ञान केन्द्रों में धूमधाम से मनाया गया। कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अल्मोड़ा स्थित संस्थान के कुंदन हाउस के पूजागृह में पूजा अर्चना से हुआ।
सर्वप्रथम प्रधान वैज्ञानिक डा. एस.सी. पाण्डेय द्वारा संस्थान के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डा. तिलक राज शर्मा ने संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए संस्थान द्वारा पर्वतीय कृषि के क्षेत्र में दिए जा रहे उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि कृषि शोध प्रणाली की क्षमता एवं कुशलता बढ़ाने हेतु मूलभूत परिवर्तनों तथा कृषि शोध में आधुनिक साधनों एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के समावेश की आवश्यकता है। संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मी कान्त ने संस्थान के संस्थापक प्रो. बोसी सेन को नमन करते हुए संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया और कहा उत्कृष्ट कार्यों से संस्थान को कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के अध्यक्ष स्वामी पूवेशानन्द ने स्वामी विवेकानन्द की वन्दना करते हुए वैज्ञानिक कृषि को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संस्थान द्वारा विकसित नवीन प्रजातियों का लोकार्पण किया गया। संस्थान में कार्यरत वैज्ञानिक व दो अन्य कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *