ALMORA NEWS: सोमेश्वर में 75 लाख की लागत से तैयार होगा आक्सीजन प्लांट, प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल ढंग से किया शिलान्यास, कोरोना जांच मशीन के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/सोमेश्वर
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए नियुक्त जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने आज विधायक निधि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में स्थापित होने वाले आक्सीजन प्लान्ट का वर्चुवल माध्यम से शिलान्यास हो गया। गौरतलब है कि इसके लिए उन्होंने विधायक निधि से 75 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
शिलान्यास करते हुए प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आक्सीजन प्लांट स्थापित होने के बाद सोमेश्वर व निकटवर्ती क्षेत्रों के कोरोना मरीजों के इलाज में आसानी होगी और विधानसभा सोमेश्वर में यह प्लांट कोरोना की जंग जीतने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्लांट अतिशीघ्र पूर्ण होकर सोमेश्वर की जनता को समर्पित होगा। उन्होंने निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को जल्द से जल्द इस प्लांट को पूर्ण करते हुए संचालित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने सोमेश्वर के अस्पताल के लिए एक ट्रूनेट मशीन क्रय करने के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मशीन के स्थापित होने से सोमेश्वर क्षेत्र में कोविड-19 की जांच आसानी से हो सकेगी और जल्द रिर्पोट मिल जायेगी।
यहां doctor भी घबरा गये ऐसा Black fungus देख कर, देश में अब तक का पहला मामला, Read full news….
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर में कोविड वार्ड पृथक से बनाया जाय ताकि अन्य मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंत्री को आश्वस्त किया कि कोविड वार्ड पृथक से बनाया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आरटीपीसीआर टैस्ट की क्षमता को बढ़ा दी गई है और आक्सीजन की आपूर्ति सुचारू चल रही है। इस मौके पर मंत्री ने कोविड—19 की रोकथाम के लिए जिले में हो रहे प्रयासों के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की प्रंशसा की।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, विद्या कर्नाटक तथा सोमेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख ललित दोसाद, अस्पताल के डा. आनंद तिवारी, सुधीर गुप्ता, तहसीलदार पंकज भट्ट, बीडीओ नरेंद्र कुमार, भाजपा के महामंत्री चंदन बिष्ट, दीपक आर्या, पुष्कर मेहता, सुरेश बोरा, भूपाल मेहरा, ललित मोहन, भोपाल बोरा, नंदन गोस्वामी, प्रमोद कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले