अल्मोड़ाः डीएम वंदना के साथ विभिन्न गांवों में पहुंची प्रशासन की टीम

सोमेश्वर के कई क्षेत्रों व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, जनसमस्याएं सुनीं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने तहसील…

डीएम वंदना के साथ विभिन्न गांवों में पहुंची प्रशासन की टीम

सोमेश्वर के कई क्षेत्रों व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, जनसमस्याएं सुनीं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण एवं विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए जन सुनवाई की।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने एड़îोदेव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर में पर्यटन की दृष्टि से यहां सुविधाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात डीएम ने दक्षिणी कैलाश आश्रम में पहुंचकर आश्रम से संबंधित जानकारियां प्राप्त की और वहां पर योगशाला, ध्यान केंद्र, संपर्क मार्ग आदि के सुदृढ़ीकरण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। यहां पर एड्योदेव गांव में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जिलाधिकारी ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ग्रामीणों से सहमति बनाकर सभी परिवारों के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के टैंक बनाने की कार्यवाही जल्द की जाए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने गैलेख के ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने गांव के संपर्क मार्ग के सुधारीकरण की मांग रखी। इस पर डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बटिया मार्ग के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने ग्राम नैनोली में पहुंचकर ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। यहां ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, सड़क, पेंशन, शौचालय निर्माण आदि की समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा। यहां ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 8 समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी समस्याओं को सुना तथा तत्काल निस्तारित होने वाली समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी ग्रामीणों की सुविधानुसार कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश नयाल, कृपाल सिंह नयाल, तहसीलदार खुशबू पांडे समेत अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *