अल्मोड़ाः एसएसजे में जीआईएस के छात्रों ने किया परीक्षा बहिष्कार

कुलपति ने इस मामले की जांच के दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में परीक्षाओं के चलते आज भौगोलिक सूचना प्रणाली…

एसएसजे में जीआईएस के छात्रों ने किया परीक्षा बहिष्कार

कुलपति ने इस मामले की जांच के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में परीक्षाओं के चलते आज भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। छात्र-छात्राओं की शिकायत थी कि परीक्षा में पाठयक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे गए हैं। इस कारण उन्होंने परीक्षा छोड़ दी। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, तो कुलपति ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए।

एसएसजे विवि में पिछले कुछ सालों से जीआईएस के पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों समेत अन्य राज्यों की छात्र-छात्राएं भी इस पाठ्यक्रम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र में पाठ्यक्रम से हटकर सवाल पूछे गए हैं। आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। आरोप है कि जीआईएस अध्यापकों में आपसी समन्वय की कमी है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

छात्र नेता आशीष जोशी ने इस मामले में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति से शिकायत की है और आरोप लगाया कि विभाग में दूसरी फैकल्टी के शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इधर कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा है कि वह जांच के लिए कमेटी गठित की गई है और कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *