किच्छा न्यूज : यूकेडी व संगम परिवार ने किया भारत रत्न पंत का भावपूर्ण स्मरण

किच्छा । देश के महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133 वीं जयंती के अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल तथा…

किच्छा । देश के महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133 वीं जयंती के अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल तथा संगम परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर श्री पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह असगोला ने कार्यकर्ताओं तथा जनता से भारत रत्न स्वर्गीय पंत की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलने तथा देश सेवा का आह्वान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्री पंत जी महान व्यक्तिव के धनी थे और आज ऐसे महापुरुषों की कमी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि पंडित जी की विकास वादी सोच के कारण ही पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी , ताकि इस पिछडे हुए श्रेत्र का विकास हो और यहां के विधार्थियों, किसानों एंव आम जनता को इसका लाभ मिले। इस मौके पर संगम परिवार ने विश्वविद्यालय कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा श्री पंत जी की मूर्ति को सुसज्जित तथा विशाल बनाने का आग्रह किया गया था , जिसके बाद कुलपति तथा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मूर्ति को भव्यता प्रदान कर जनता की भावनाओं का आदर किया गया । इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों मोहन चंद पांडे , जीवन सिंह नेगी , बचन सिंह बिष्ट , भानु प्रताप मेहरा , महावीर कार्की , मनीष धोनी , डॉ शैलेश भंडारी , त्रिभुवन सिंह कार्की , एल पी कांडपाल , के एस अधिकारी , यू सी तिवारी , हेमचंद तिवारी सहित संगम परिवार के दान सिंह नयाल, टी एस बिष्ट, योगेश पंत, प्रभाकर जोशी, बहादुर नेगी, श्रीमती सावित्री भट्ट आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *