DehradunEntertainmentMovieUttarakhand
उत्तराखंड न्यूज : जाने-माने चरित्र अभिनेता विश्वमोहन बडोला का निधन, कलाकारों ने जताया दुख
देहरादून। प्रसिद्ध रंगकर्मी विश्व मोहन बडोला का मुम्बई में निधन हो गया। अभिनेता विश्व मोहन बडोला स्टेज, टीवी व फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय के लिए जाने जाते हैं। बडोला ने कई बड़े अखबारों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। मुम्बई में बडोला को स्वाइन फ्लू हो गया था। उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, जॉली LLB 2, जोधा अकबर, लेकर हम दीवाना दिल, स्वदेश समेत कई फिल्मों में काम किया। उनके पुत्र वरुण बडोला भी टीवी के जाने माने अभिनेता है। मूलतः उत्त्तराखण्ड निवासी विश्व मोहन बडोला के निधन पर लोगों ने सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि दी है।
उत्तराखंड : दिल के अरमां… वो विवाह से पहले कोरोना संक्रमित हो गए