सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर पुलिस ने 120 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। काठगोदाम निवासी यह आरोपी शराब की दुकान में सेल्समैन है, जो लाकडाउन के चलते घर से ही शराब बेचने लगा। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने कोविड नियम तोड़ने पर 54 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
थाना सोमेश्वर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कौसानी रोड से लगे ग्राम पल्यूड़ा में आरोपी भगवत सिंह पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी हाईडिल गेट शीशमहल काठगोदाम, जनपद नैनीताल को 120 पव्वे के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी कीमत करीब 20,060 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी शराब की दुकान में सेल्समैन है, जो अपने घर से अवैध रूप से शराब बेच रहा था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई गोविन्द सिंह मेहता, कांस्टेबिल धनी राम, श्रवण सैनी शामिल रहे। मामला गत सांय का है।
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो
इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 54 व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है और उनसे मौके पर 7,400 रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही पुलिस ने कई जरूरतमन्दों को निःशुल्क मास्क वितरित किये तथा क्षेत्र में ध्वनिविस्तारक यंत्रों के जरिये कोविड -19 के नियमों का पालन करने का अपील की।
Almora : नही थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 183 नए केस, अब तक 130 गंवा चुके हैं जान
Someshwer : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, नियम तोड़ने पर 54 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
Almora : दो दुपहिया वाहन किए सीज, बिना हेलमेट व बिना कागजात चलने पर कार्रवाई
युवक का पुलिस ने काटा 16 हजार 500 रूपये का चालान, बाइक सीज, युवक ने चितई में लगाई अर्जी
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो