सुयालबाड़ी: नियमों को ठेंगा दिखाते 20 लोगों पर कार्रवाई, हड़कंप

—खैरना चौकी पुलिस की औचक चेकिंग, 15 हजार जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी (नैनीताल)
नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में चल रहे ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान के तहत खैरना चौकी पुलिस ने चौकी क्षेत्रांतर्गत औचक चेकिंग की। जिसमें 20 व्यक्तियों का चालान कर 15,400 रुपये जुर्माना वसूला। इस औचक चेकिंग से नियमों को ताक में रखने वालों में हड़कंप मच गया।
भवाली थाना अंतर्गत खैरना चौकी की पुलिस टीम ने चौकी इंचार्ज दलीप सिंह ने नेतृत्व में आज शाम खैरना के आसपास होटल, ठेलियों, रेहड़ी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालों की औचक चेकिंग की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने वाले 10 लोग नजर आए और उनका मौके पर ही चालान करते हुए कुल 7,700 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर MV ACT के तहत 08 वाहन चालकों का चालान कर 7,500 रुपये तथा कोविड नियम तोड़ने वाले 02 व्यक्तियों का चालान कर 200 रुपये जुर्माना वसूला गया।