सोमेश्वर न्यूज: सघन में चेकिंग में 54 चालान, कुल 71 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 31,900 रुपये का जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नियम तोड़ते 54 वाहनों का चालान किया गया। शराब के नशे में वाहन चलाते मिले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सोमेश्वर पुलिस ने कुल 71 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 31,900 रुपये का जुर्माना वसूला। चार वाहन भी सीज कर लिये।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह विष्ट के नेतृत्व में कोसी एवं ताकुला क्षेत्र में चले सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 54 वाहन चालकों का चालान मोटरवाहन अधिनियम के तहत किया गया। इनमें से 40 वाहन चालकों से मौके पर ही कुल 28,500 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि 10 वाहन चालकों का चालान न्यायालय को प्रेषित किया गया। इस बीच शराब पीकर वाहन चला रहे दयाल सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह, निवासी महतगांव थाना सोमेश्वर को गिरफ्तार किया गया है और मोटरसाईकिल संख्या यूके 01—ए—1421 को सीज कर लिया गया। इनके अलावा बिना कागजात चल रही अल्टो कार यूपी 32—सीएफ—2195, मोटर साईकिल संख्या यूके 04—जे-2216 तथा मोटर साइकिल संख्या यूके 01——सी—461 को सीज कर लिया। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत करते हुए उनसे मौके पर 3400 रुपये जर्माना वसूला।