हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार कुंवरपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, इस दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसे में घायल पांचवें की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि, एक कार पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार पास की दुकान में जा घुसी। हादसा सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे हुआ। News WhatsApp Group Join Click Now
पुलिस के अनुसार सोमवार रात कार्तिक डोभाल पुत्र राजेश सिंह डोभाल, चित्रेश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी बद्रीपुरा, अक्षय अहुजा पुत्र महेश अहुजा निवासी पीलीकोठी व प्रियांशु अपने दोस्त कमलेश पांडेय के साथ स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK06 BA 2254 से शहर घूमने निकले। कुंवरपुर चौराहा स्थित सरोवर एंड स्वीट रेस्टोरेंट के पास आम के पेड़ से उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए।
सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टरों ने 25 वर्षीय कार्तिक डोभाल, 19 वर्षीय चित्रेश गुप्ता, 23 वर्षीय अक्षय अहुजा व 19 वर्षीय प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। 26 वर्षीय कमलेश पांडेय को गंभीर हालत में एसटीएच रेफर कर दिया।
अस्पताल परिसर में मचा कोहराम
पुलिस ने देर रात हादसे की खबर चित्रेश गुप्ता के स्वजनों को दी। इस पर पूरा परिवार एसटीएच उमड़ पड़ा। बेटे का शव देख मां चरणजीत गुप्ता बेसुध हो गईं। स्वजनों ने उन्हें किसी तरह से संभाला। उन्हें जब भी होश आता वह चित्रेश का नाम लेकर फिर बेहोश हो जातीं। इस बीच एसटीएच इमरजेंसी में मौजूद सभी लोगों की आंख नम हो गई।
बस आधे घंटे में लौटने का किया था वादा
स्वजनों के अनुसार चित्रेश जब घर से निकल रहा था तो उन्होंने चुनाव का हवाला देकर उसे रोका था। लेकिन दोस्तों का हवाला देकर वह बाहर आ गया। मां को बताया कि बस आधे घंटे में ही लौटा आऊंगा। लेकिन घर पहुंची तो उसकी मौत की खबर।
पढ़ाई में अव्वल था चित्रेश
चित्रेश गुप्ता नैनीताल डीएसबी कालेज से बीकाम की पढ़ाई कर रहा था। स्वजनों के अनुसार पढ़ाई में बेहतर होने के साथ उसकी योजना सीए की तैयारी करने की थी।
साइबर कैफे चलाता था कार्तिक
कार्तिक डोभाल हल्द्वानी में ही साइबर कैफे संचालित करता था। सोमवार को मतदान के कारण कैफे बंद होने के कारण उसने दोस्तों के साथ घूमने की योजना बना ली। लेकिन तेज रफ्तार ने दोस्तों के साथ उसकी भी जान ले ली।
पिता के साथ रेस्टोरेंट के काम में हाथ बंटाता था अक्षय
स्वजनों के अनुसार अक्षय पढ़ाई के साथ ही पिता के रेस्टोरेंट के काम में भी हाथ बंटाता था। उसकी भी योजना आगे चलकर रेस्टोरेंट संचालित करने की थी। इसके लिए पूरे परिवार ने उसके लिए नया रेस्टोरेंट खोलने की योजना भी बना ली थी। लेकिन एक हादसे ने पूरे परिवार के सपने को बिखेर दिया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
Uttarakhand : डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था छात्र, आज था Birthday, पंखे से लटक दे दी जान
उत्तराखंड चुनाव : आज बुजुर्गों ने जीता सभी का दिल, मतदान में दिखया उत्साह – देखें तस्वीरें
यहां फर्जी वोट डाल रहे 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 महिलाएं भी शामिल