AlmoraUttarakhand

Someshwar News: एकल अभियान की बहिनों ने किया पौधारोपण, ढोलबगड़ में ग्राम स्वराज मंच के तहत कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
ग्राम स्वराज मंच के तहत एकल अभियान का कार्यक्रम जिमखाना क्लब खेल मैदान ढोलबगड़ में संपन्न हुआ। जिसमें कोरोनाकाल में जागरूकता व दवाईयां वितरण के कार्य पर चर्चा हुई और एकल अभियान की बहनों ने पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में बताया गया कि अल्मोड़ा जिले में लगभग 390 एकल विद्यालयों द्वारा हर ग्राम में दवाइयां और ऑक्सीमीटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत प्रतिनिधि भूपाल मेहरा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शारदा भाकुनी ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से उत्तराखंड संभाग प्रमुख एकल अरविंद कनौजिया एकल की बहनों के सम्मुख अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एकल अभियान अंचल अध्यक्ष शंकर बिष्ट, अंचल संरक्षक खड़क सिंह नेगी, अंचल उपाध्यक्ष भूपेंद्र रावत, अंचल सचिव ललित मोहन, हरि कथा के प्रमुख पंकज आगरी, विनोद मेहरा, भरत भाकुनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पवन जोशी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती