हरिद्वार | हरिद्वार में गुरुवार सुबह 7:30 बजे करीब भगत सिंह चौक के पास मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी दो गाड़ियों में अचानक से आग लग गई। दोनों गाड़ियों में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पहले खुद से ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद लोगों फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों कार जलकर खाक हो चुकी थी।
मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के FSO बीरबल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 7:24 पर सूचना मिली थी कि भगत सिंह चौक पर मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची। भगत सिंह चौक पहुंचकर पाया कि दो गाड़ियों में भीषड़ आग लगी है। फायर यूनिट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, साथ ही आग को फैलने से भी रोका। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। FSO बीरबल सिंह ने बताया कि गर्मियों ने आग लगने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है। उनकी टीम लगातार लोगों को जागरूक करती रहती है।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : भूस्खलन की चपेट में आई जेसीबी, चालक की दर्दनाक मौत