⏩ जन्माष्टमी पर्व पर अतिरिक्त दूध एवं दुग्ध उत्पादों किए जा रहे तैयार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखते हुए दुग्ध संघ अल्मोडा़ द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु व्यापक स्तर पर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ तैयार किये जा रहे हैं। दुग्ध उत्पादों की शत-प्रतिशत शुद्धता के लिए प्रसिद्ध आंचल त्योहार पर अतिरिक्त उत्पादन करने जा रहा है। यानि बाजार में जन्माष्टमी पर्व पर दूध, मक्खन, दही आदि की कतई कमी नहीं रहेगी।

दुग्ध संघ के प्रभारी जी०एम० अरुन नगरकोटी ने बताया कि आंचल द्वारा 100 ग्राम के ताजा सादा मक्खन (साल्ट रहित) की टिकीया एवं दही मटके तैयार किये हैं। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ ने जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर अतिरिक्त दूध एवं दुग्ध उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के मिल्क बार एटीएम वाहनों एवं दुग्ध विक्रय एजेन्टों से भी उपरोक्त दुग्ध पदार्थ प्राप्त किये जा सकते हैं। किसी भी असुविधा के लिए संस्था के विक्रय प्रभारी के मोबाइल नंबर 9412926689 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here