Bageshwar: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये दिया जाएगा नदियों की स्वच्छता का संदेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसदानीरा सरयू और गोमती का संरक्षण करना है। जिसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। 21 और 22 सितंबर को बैजनाथ, बागेश्वर में सांस्कृतिक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सदानीरा सरयू और गोमती का संरक्षण करना है। जिसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। 21 और 22 सितंबर को बैजनाथ, बागेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने नमामि गंगे योजना जिला समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नदियों को स्वच्छ और सदानीर बनाने का लक्ष्य है। बैजनाथ झील के पास एम्पी थियेटर पर 21 सितंबर को शाम पांच से सात बजे तक भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैजनाथ मंदिर पर गंगा आरती, घाट पर हाट, स्वयं सहायता समूहों, विभागीय स्टाल, फूड स्थल लगाए जाएंगे। जिसका शुभारंभ के लिए कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को आमंत्रित किया गया है। 22 सितंबर को मैराथन होगी। सुबह सात बजे बागनाथ मंदिर घाट पर योग शिविर लगेगा। शाम को गंगा आरती, हाट, स्टाल आदि लगाए जाएंगे।

इसके लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल और ईओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। योग की कमान आयुर्वेदिक-यूनानी अधिकारी संभालेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी औ युवा कल्याण अधिकारी नोडल खेल होंगे। सूचना विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कमान दी गई है। बैठक में डीएफओ हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *