लालकुआं। जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही से नगर में जगह-जगह पाइप लाइनें में लीकेज नजर आ रही हैं। एक तरफ जहां सैकड़ों लीटर पेयजल नालियों व सड़क पर बह रहा है इसी लापरवाही के चलते घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है नगर वासियों कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे नगरवासी परेशान हैं।
वही इधर जल संस्थान ने अब इन लीकेज पाइप लाइनों की मरम्मत कार्य में तेजी शुरू कर दी है जिसके चलते जल संस्थान द्वारा शहर के मुख्य बाजार स्थित कोतवाली चौराहे के पास हाईवे पर बीते कुछ दिनों से लीकेज पड़ी पेयजल पाईपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। वही बीते कुछ दिनों मरम्मत कार्य न होने से उक्त पाईप लाईन का पानी नालियों में बह रहा था लेकिन अब जलसंस्थान द्वारा पानी की सप्लाई बंद कर कार्य किया जा रहा है इधर जल संस्थान के अधिकारी ने बताया कि जल्दी नगर कि अन्य और लीकेज पाइप लाइनों का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
हल्द्वानी : छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक को पांच साल की सजा
अजब-गजब : 11 साल के बच्चे ने सीखी यूट्यूब से हैकिंग, पिता को बनाया पहला शिकार, मांगे 10 करोड़ रुपए