Almora Breaking: फोन पर अंजान लिंक क्लिक किया, तो युवक के खाते से उड़ गई 46 हजार की रकम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
फोन पर अंजान की तरफ से लाटरी लगने का लालच देकर एक लिंक मिला। बिना सोचे—समझे उस पर क्लिक कर दिया और मेहनत से कमाई 46,700 रुपये खाते से ठग लिये गए। ये वाकया अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील अंतर्गत ग्राम चेलछीना निवासी एक युवक के साथ हुआ। मामला पुलिस में दर्ज हुआ और पुलिस के प्रयासों से अभी तक उसके खाते में 6,580 रूपये की धनराशि वापस आ सकी है।
दरअसल, पहली जनवरी, 2022 को अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील निवासी नीरज पांडेय पुत्र भुवन चंद्र पांडेय ने थाना दन्या में तहरीर दी। जिसमें शिकायत की गई थी कि उन्हें किसी अंजान व्यक्ति ने फोन के माध्यम से लिंक भेजा, जिसमें लाटरी लगने का लालच दिया और उनके खाते से 46,700 रुपये की ठगी कर ली गई। मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक इन्द्र सिंह ढैला ने फोन-पे की साइट पर उक्त फ्राड-ट्रांजेक्शन के संबंध में मेल की और उक्त धनराशि को ब्लाक करवाया। इसके बाद पीड़ित के खाते से ठगी धनराशि में से 6,580 रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस में आ गए तथा शेष धनराशि की वापसी की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने फिर की अपील
अल्मोड़ा पुलिस की सभी जनपदवासियों से अपील है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें और अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति की वीडियो कॉल को स्वीकार ना करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाना व साईबर सैल के टोल फ्री नंबर 155260 पर सूचना दें।