सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बीते दिनों हुई बारिश के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के लिए बने टैंक में मलबा आने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। विभाग को सूचित किये जाने के बावजूद मलबा हटाया नहीं गया है, जिससे ग्रामीणेां में रोष है।
पूर्व प्रधान खत्याड़ी हर्ष कनवाल ने यहां जारी बयान में कहा कि ग्राम सभा खत्याड़ी, पहल, तलाड़, सैनार, लोधिया, वर्शिमी में करबला स्थित टैंक से पानी की सप्लाई की जाती है। विगत बरसात के कारण टैंक के पास मलबा आने से पाइल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अवर अभियंता व अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता हुई, लेकिन आज तक मिट्टी नहीं हटवायी गई, जिससे काफी परेशानी हो रही है।
हर्ष कनवाल ने बताया कि अवर अभियंता द्वारा फोन पर गत 20 अक्टूबर को अवगत कराया गया कि जेसीबी मशीन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। व्यवस्था होने पर 21 अक्टूबर को लाइन ठीक कर दी जायेगी। इसके बावजूद इनके द्वारा कोई व्यवस्था मलबा हटाने के लिए नहीं की गई है, जिससे ग्राम वासियों में रोष है। हर्ष कनवाल ने मांग की है कि तुरंत मलबा हटाकर लाइन को ठीक किया जाये। उन्होंने कहा कि अकसर संबंधित विभागीय अधिकारी अपना फोन बंद रखते हैं।