NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : 26 सितम्बर को गुरूद्वारा-गुरूनानकपुर में लगेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

हल्द्वानी। हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी स्लिमिंग फिटनेस सेंटर हल्द्वानी द्वारा गुरूद्वारा – गुरूनानकपुर (ठण्डी सड़क) हल्द्वानी में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कल 26 सितंबर रविवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगेगा।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ फिजियोथैरिपिष्ट डां. अंकिता चांदना ने बताया कि, शिविर में फिजियोथेरेपी से सम्बन्धित न्यूरोलाजिकल समस्या, हड्डी के जोड़ की समस्या पर उचित परामर्श दिया जायेगा। साथ ही डाईट एवं वेट मैनेजमेंट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी।