सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बागेश्वर के दुग बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर समेत अमसरकोट स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं पुलिस लाइन में भी देर सायं भजन कीर्तन के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है।
दुग बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ व्यवसायी हरीश बिष्ट व बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन रावल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मदन डयराकोटी, जीवन तिवारी, दर्शन जोशी, पंकज मेहता, दीपक चैधरी, अमित साह, पुजारी गणेश जोशी, जुगनू जोशी आदि उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि 31 अगस्त को नगर में झांकी निकाली जाएगी व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उधर अमसरकोट के द्वारिकाधीशमंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से भक्तों की काफी भीड़ रही तथा मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन किया तथा रात भर भजन कीर्तनों का आयोजन किया। इस दौरान कमल टंगणियां, नैन सिंह, राजेंद्र टंगणियां, खड़क सिंह टंगणियां, एडवोकेट कुंदन सिंह परिहार आदि उपस्थित थे। पुलिस लाइन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया तथा रात्रि में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उधर कौसानी, गरूड़ आदि क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कांडा के धपोली स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया ने सांकृतिक कार्यक्रमो का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान चंद्रा धपोला, सविता नगरकोटी, माया गड़िया, बबलू धपोली,आदि मोजूद थे।