रानीखेत : छावनी क्षेत्र में खुले हाईटेक शौचालय, स्वच्छता को मिली नई गति, विधायक करन माहरा ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां छावनी क्षेत्र में हाईटेक शौचालयों का निर्माण पूरा हो गया है। इसके लिए छावनी परिषद के रक्षा मंत्रालय से एसएपी फंड के तहत कुल 13 लाख स्वीकृत हुए थे।

यहां छावनी औषाधालय के पास व चौबटिया में महिला शौचालय का निर्माण किया गया है। झूलादेवी स्थित सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें भी हाईटैक बना दिया गया है। इन शौचालयों के उद्घाटन अवसर पर छावनी परिषद के अधिशासी अभिषेक आजाद व विधायक करन माहरा भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक ने उद्घाटन करते हुए आशा जताई कि हाईटेक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा होने से आम जनता को लाभ मिलेगा, वहीं क्षेत्र में स्वच्छता भी रहेगी।
इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि उक्त दोनों शौचालयों में स्व चलित सोलर लाइट, हैंड वॉश व फ्लश की भी उचित व्यवस्था है। उन्होंने दिए गये सहयोग के लिए विधायक करन माहरा का आभार भी जताया। कहा कि विधायक ने 7 लाख 20 हजार रूपये सेनेटाइजिंग मशीन, पावर स्पेयर, कोविड श्मशान घाट पर टिन शैड का निर्माण, एनएच 95 मॉस्क व छावनी औषाधलय की दवाओं हेतु स्वीकृत किया है।
कार्यक्रम में यतीश रौतेला, चंदन बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस गोपाल देव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्या तथा कार्यालय से पवन तिवारी, कमल फर्तयाल, गोपाल बिष्ट, कृपाल मेहरा, एपी सिंह, चंदन कुमार, राजेंद्र पंत, चंद्र भानू, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।