NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : मानव वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम हेतु गोष्ठी का आयोजन


हल्द्वानी। आज ग्राम बकुलिया के अंतर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्षेत्र में स्थापित की गई सोलर फेंसिंग के लाभ एवं रखरखाव के विषय में ग्रामवासियों को प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार द्वारा जागरूक किया गया साथ में ग्रामवासियों से सहयोग की अपील भी की गई।

ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि पिछले वर्ष गांव में हाथियों द्वारा बहुत आतंक मचाया गया था लेकिन जब से विभाग द्वारा सोलर फेंसिंग लगवाई गई है तब से हाथियों के साथ-साथ अन्य वन्यजीवों से भी गांव की फसलों की तथा जनता की रक्षा बखूबी हो रही है, प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई कि वह कुछ वॉलिंटियर्स की नियुक्ति गांव से ही करें जो सोलर फेंसिंग का रखरखाव करें विभाग द्वारा जो भी संभव सहयोग होगा किया जाएगा और यह पहल पूरे प्रदेश के लिए आदर्श साबित होगी।

उत्तराखंड : देश को मिले 53 आईटीबीपी जांबाज अफसर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, बोले- सरहद पर खड़े रखवालों को दिल से सलाम

सभी ग्रामवासियों ने प्रभागीय वन अधिकारी का आभार प्रकट किया प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार बोले कि क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का के अथक प्रयास और सहयोग से सोलर फेसिंग लगाना संभव हो पाया। आज के कार्यक्रम का आयोजन रोहित मिश्रा द्वारा किया गया।

किच्छा : डेमो ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

आयोजित बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी गोला श्री आर. पी. जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी गोला प्रमोद बिष्ट, ग्राम प्रधान किशनपुर सकुलिया विपिन चंद्र जोशी, जीवन राठौर, शिरोमणि चौबे, गुलाब सिंह खाती, बलवंत सिंह मेहरा, पूरन चंद पांडे, मोहन चंद्र गुरुरानी, रोहित मिश्रा, हरीश चौबे, गगन जोशी, भास्कर मिश्रा, मनोहर सिंह, हरीश चंद्र मिश्रा, प्रकाश सिंह खाती, नवीन चंद पाठक, दीपक सिंह, आनंद सती, बंशीधर भट्ट, राजकुमार, प्रह्लाद सिंह, मुकेश चंद पाठक, हरीश कुमार, हरप्रसाद, सुरेश शर्मा, राम सिंह रावत, ललित सिंह बिष्ट, पान सिंह मेहता, मोहन चंद्र, हरीश चंद्र शर्मा, नीरज सिंह रावत, गोपाल सिंह जीना, ललित मोहन जोशी शामिल रहे।

अलकायदा ने दी दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती